दिल्ली

दिल्ली मेट्रो ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, 4 सितंबर को 71 लाख से ज्यादा लोगों ने किया सफर

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो ने चार सितंबर को रिकॉर्ड 71.03 लाख दैनिक यात्री यात्राएं दर्ज कीं जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही मेट्रो ने कुछ दिन पहले बनाए गए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले 29 अगस्त को यह आंकड़ा 69.94 लाख का था। यात्रा या लाइन उपयोग की गणना यात्रियों द्वारा अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए उपयोग किए जाने वाले गलियारों की संख्या से की जाती है।

दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सोमवार को अभूतपूर्व 71.03 लाख यात्रियों की यात्रा दर्ज करके पिछले सप्ताह बनाए गए अपने उच्चतम यात्री यात्रा रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो दिल्ली मेट्रो पर अब तक की सबसे अधिक दैनिक यात्री यात्रा है।” मेट्रो के मुताबिक, 29 अगस्त से पहले, 28 अगस्त को सबसे अधिक यात्री यात्रा संख्या 68.16 लाख दर्ज की गई थी।

मेट्रो शुरू कर रहा ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड’
डीएमआरसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘डीएमआरसी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाते हुए यात्री सुरक्षा और आराम को प्राथमिकता दे रहा है. यह रिकॉर्ड विश्वसनीय और टिकाऊ परिवहन समाधान प्रदान करने के हमारे मिशन को दिखाता है.’ राजधानी में होने वाले जी20 समिट के लिए डीएमआरसी ने आगामी 10 दिनों के लिए ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड’ की शुरुआत की है. इस सेवा के लिए डीएमआरसी 36 स्टेशनों पर काउंटक बना रही है. वैसे ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड’ सभी मेट्रो स्टेशनों से लिया जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button