टॉप न्यूज़दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट में अब 30 सितंबर को होगी मैगी विवाद पर सुनवाई

maggie_2016922_14147_22_09_2016नई दिल्ली। मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया की अपील पर ने सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई की बढ़ा दी है। अब इस मामले में 30 सितंबर को सुनवाई होगी।

नेस्ले ने सुप्रीम कोर्ट से मैगी के 550 टन स्टॉक को नष्ट करने की अनुमति मांगी थी। कंपनी की ओर से कहा गया था कि इस स्टॉक की अवधि पूरी हो गई है। ऐसे में कंपनी को इसे नष्ट करने की इजाजत दी जाए।

नेस्ले इंडिया कंपनी ने मैगी को बाजार से वापस लेने की घोषणा और इस पर प्रतिबंध के 5 जून, 2015 के आदेश के बाद लगभग 38,000 टन स्टॉक को नष्ट कर दिया है। गौतलब है कि पहले मैगी में तय सीमा से ज्यादा लेड की मात्रा होने की खबर के बाद एफएसएसएआई ने देश भर से मैगी के कई सैंपल लिए थे।

मैगी के कई सैंपल पॉजिटिव पाए गए है। कई राज्यों ने मैगी की बिक्री पर पाबंदी लगा दी थी। लेकिन बाद में मैगी को मुंबई की अदालत में अपना केस जीत लिया था और मैगी की बिक्री को बहाल कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button