दिल्ली

दिल्ली का द्वारका बनेगा उत्तर भारत का सबसे बड़ा खेल हब, DDA ने की ये तैयारी

नई दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से द्वारका को उत्तर भारत के सबसे बड़े स्पोटर्स हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। डीडीए की ओर से द्वारका के अलग-अलग सेक्टरों में 8 से अधिक खेल परिसर (स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) बनाए जा रहे हैं।

मौजूदा वर्ष में डीडीए की ओर से द्वारका में 4 नए खेल परिसर तैयार किए जा रहे हैं। जून तक द्वारका के सेक्टर-17 में खेल परिसर जनता को समर्पित करने की तैयारी है।

डीडीए अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इनमें सभी विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएं और इन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में बनाया जाए। इसके अतिरिक्त, डीडीए द्वारका में ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के आधार पर इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाने जा रहा है, जिसका अभी काम शुरू होना शेष है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये सभी खेल परिसर तय समयसीमा के अनुसार तैयार हो जाएंगे और इनका जल्द दिल्ली के लोगों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि नए बनाए जा रहे खेल परिसरों में ऐसी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है, जिससे एक ही स्थान पर कई खेलों के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। पुराने खेल परिसर में भी खेल संबंधी सुविधाओं को समय-समय पर अपग्रेड किया जा रहा है।

यहां हो रहा है निर्माण

स्थान भूमि लागत

द्वारका सेक्टर-17 23.7 41

द्वारका सेक्टर- 23 17.5 16.3

द्वारका सेक्टर- 8 23.3 19

द्वारका सेक्टर-19 19.9 22

द्वारका सेक्टर-19बी 52 250

द्वारका सेक्टर-33 22 27.3

(नोट भूमि एकड़ में है और लागत करोड़ रुपये में है)

Related Articles

Back to top button