देवेंद्र फडणवीस की राहुल गांधी को चुनौती, बोले- अंडमान जेल में एक रात रहकर दिखाओ, आपके लिए AC लगवा देंगे
नागपुर. महाराष्ट्र (Maharashtra) की उपराजधानी नागपुर (Nagpur) में मंगलवार को ‘वीर सावरकर गौरव यात्रा’ निकली गई। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर सावरकर (Savarkar) का अपमान करने के लिए निशाना साधा और उन्हें अंडमान जेल (Andaman Jail) में एक रात के लिए रहने की चुनौती दी।
राहुल न तो सावरकर हो सकते हैं और न गांधी
फडणवीस ने कहा, “राहुल गांधी कहते हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे, वह सावरकर नहीं हैं। आप न तो सावरकर हो सकते हैं और न गांधी। सावरकर बनने के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है। अंडमान जेल में उन्हें हमारे शौचालय जितने बड़े कमरे में ही रखा गया था। पूरा अंधेरा था। वे वहीं प्रकृति की पुकार का उत्तर देते थे। राहुल गांधी, एक रात के लिए उस कमरे में रहने की कोशिश करो। हम आपके लिए एसी लगवा देंगे लेकिन आप नहीं रह पाएंगे।”
मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए सावरकर नहीं समझेंगे
फडणवीस ने कहा, “सावरकर ने कालापानी की सजा काटते हुए 6000 कविताएं लिखी और उन्हें प्रकाशित किया। वीर सावरकर ने स्वयं कष्ट सहते हुए दूसरों को कष्ट से मुक्त करने का कार्य किया। जो मुंह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, वे वीर सावरकर पर हुए अनकहे अत्याचारों को क्या समझेंगे? उन्होंने अस्पृश्यता को समाप्त करने के लिए पतितपावन मंदिर का निर्माण कराया। भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के ‘चवदार तळे’, ‘कालाराम मंदिर सत्याग्रह’ की वीर सावरकर ने पहल की।”
राहुल गांधी अपने दादा-दादी के विचारों को भी नहीं मानते
डिप्टी सीएम ने कहा, “मुधोजीराजे भोसले ने मुझे इंदिरा गांधी का पत्र दिया। इसमें इंदिरा गांधी ने वीर सावरकर के कार्यों का महिमामंडन किया था। जब संसद में प्रस्ताव आया तो राहुल गांधी के दादा फिरोज गांधी ने इसका समर्थन किया। राहुल गांधी अपने दादा-दादी के विचारों को भी नहीं मानते।”उन्होंने उद्धव ठाकरे पर भी जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा, “मैं राहुल गांधी के बारे में बात करने में समय बर्बाद नहीं करूंगा। लेकिन, मैं कुछ लोगों के बारे में सोचता हूं…। उद्धव ठाकरे, कोण होतास तू, काय झालास तू अरे असा कसा वाया गेलास तू। (उद्धव ठाकरे, तुम कौन थे, तुम क्या हो गए, ऐसे कैसे बर्बाद हो गए तुम)”
उन्होंने कहा, “सत्ता आएगी, सत्ता जाएगी। लेकिन उद्धवजी, आपका नाम इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा। हिंदुत्व के विरोधियों और सावरकर से नफरत करने वालों की सूची में आपका नाम हमेशा के लिए दर्ज किया गया है।” उन्होंने ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे, फडतूस नहीं मैं, कारतूस हूँ मैं… याँद रखना, झुकेगा नहीं, मैं तो घुसेगा…”
फडणवीस ने कहा, “सावरकर गौरव यात्रा तब तक चलती रहेगी जब तक सड़े और कमजोर दिमाग के लोग सक्रिय रहेंगे। उनका दिमाग ठीक होने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “वीर सावरकर का अपमान करने से उनका कद छोटा नहीं हुआ, बल्कि उन्हें घर-घर ले जाने का अवसर मिला। हम राहुल गांधी के आभारी हैं कि उन्होंने हमें सच्चाई और सावरकर को घर-घर तक पहुंचाने का मौका दिया। राहुल गांधी को इसे जारी रखना चाहिए।”