उत्तराखंड

दशहरे पर ऋषिकेश के घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ऋषिकेश: गंगा दशहरे के अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जहां ऋषिकेश तीर्थ नगरी के त्रिवेणी घाट, राम झूला, लक्ष्मण झूला सहित तमाम घाटों पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर गरीबों में दान पुण्य भी किया।

गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का ऋषिकेश में बुधवार से ही आना प्रारंभ हो गया था जिसके कारण तीर्थ नगरी की तमाम धर्मशाला, आश्रम यात्रियों से खचाखच भरे हैं। इतना ही नहीं नगर की यातायात व्यवस्था भी बड़ी संख्या में वाहनों के आने के कारण पूरी तरह लड़खड़ा गई है जिसे नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।

ट्रैफिक इंचार्ज हितेश शाह ने बताया कि ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए रूट प्लान भी लागू किया गया है जिसके चलते ट्रैफिक को बैराज मार्ग और श्यामपुर से नटराज चौक की ओर डायवर्ट भी किया गया है। त्रिवेणी घाट पर शहर में चार धाम यात्रा के कारण भी काफी संख्या में लोग रुके हैं जिन्होंने गुरुवार की सुबह 4:00 बजे से ही गंगा स्नान करना प्रारंभ कर दिया था। गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर गरीबों और ब्राह्मणों को दान पुण्य भी किया। इस दौरान नगर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह मीठे शरबत की छबीली लगाकर शरबत भी वितरित किया।

Related Articles

Back to top button