देहरादून : लोकतंत्र के इस पावन पर्व में सुबह से ही लोग बढ़ चढ़ कर वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। लोगों का कहना है कि निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की है, ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। उत्तराखंड के पांच सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं। लोकतंत्र के इस पर्व में हर कोई बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहा । मतदान करने के लिए लोग सुबह से लाइनों में लगे हुए हैं टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के जनपद देहरादून में केसी पब्लिक स्कूल गोविन्दगढ़ पोलिंग बूथ पर उपनिदेशक सूचना और निर्वाचन में नोडल अधिकारी मीडिया रवि बिजारनिया ने अपनी पत्नी रेनू बिजारनिया के साथ मतदान किया। उन्होंने लोगों से बढ़ चढ़ कर लोकतंत्र के महा पर्व में मतदान करने की अपील की है।
0 1 minute read