मनोरंजन

‘जवान’ की दीवानी हुईं ‘धक-धक गर्ल’, माधुरी दीक्षित ने शाहरुख की फिल्म देखने की जताई इच्छा

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ सात सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। किंग खान की इस फिल्म को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है। ओपनिंग डे पर ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज होती ही टिकट खिड़की पर कई बड़ी फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शाहरुख की इस फिल्म को लेकर हर कोई काफी उत्साहित है। वहीं, बी-टाउन की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित ने भी ‘जवान’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

माधुरी दीक्षित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘जवान’ का ट्रेलर साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो ‘जवान’ को देखने के लिए कितनी उत्साहित हैं। एक्ट्रेस ने शाहरुख की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने लिखा, “एक बार फिर आपके शानदार प्रदर्शन से कायल होने के लिए तैयार हो रही हूं @iamsrk इसे थिएटर में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती!” बता दें कि दोनों एक साथ अंजाम, कोयला, दिल तो पागल है, देवदास, हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। दर्शकों को इनकी जोड़ी पर्दे पर काफी पसंद आती है।

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर ‘जवान’ के लिए अपना प्यार दिखाया था। उन्होंने शाहरुख की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में ‘सम्राट’ लिखा था।

एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति अहम किरदार में हैं। वहीं, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, रिधि डोगरा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक और योगी बाबू भी शामिल हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button