उत्तराखंड

अवैध मजारों के खिलाफ लगातार गरज रहा धामी का बुलडोजर, सरकारी जमीन से करीब 400 अवैध मजारें ध्वस्त!

देहरादूनः उत्तराखंड में सत्तारूढ़ पुष्कर सिंह धामी सरकार का अवैध मजारों के खिलाफ लगातार बुलडोजर गरज रहा है। नोडल अधिकारी ने जानकारी दी है कि सीएम के आदेश के बाद देहरादून के जंगल में अबतक 400 से ज्यादा अतिक्रमण को हटाया जा चुका है। धामी सरकार ने अबतक 388 मजार और 41 अवैध मंदिरों को बुलडोजर से जमींदोज किया गया है।

नोडल अधिकारी डॉ पराग मधुकर धकाते ने कहा, “सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर प्रदेश भर में कार्रवाई की जा रही है। प्रभागीय वनाधिकारियों को भारतीय वन अधिनियम संशोधन (उत्तराखंड संशोधन 2002) के प्रावधानों के अनुसार जंगलों में अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है।” अबतक वन विभाग की 252 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।

सीएम धामी ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट भी सरकार को सौंपने का निर्देश दिया है। वन विभाग की तरफ से जंगलों में अवैध धर्मस्थलों को चिन्हित करके उसे हटाया जा रहा है। दरअसल उत्तराखंड में धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से अतिक्रमण किया जा रहा है। इस वजह से वन में रहने वाले पशु-पक्षियों के रहने वाले स्थान में मानवीय हस्तक्षेप हो रहा है।

इस संबंध में नोडल अधिकारी ने बताया कि 18 मई, गुरुवार को बद्रीनाथ वन प्रभाग में भी जंगलों में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर से कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में राजाजी टाइगर रिजर्व और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में भी धार्मिक अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। पहले फेज में जंगलों में करीब 500 से ज्यादा धार्मिक अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। करीब 400 से ज्यादा अतिक्रमण को अबतक जमींदोज भी किया गया है। वहीं कई जगहों पर नोटिस भी भेजा गया है। कार्रवाई के बाद इसकी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी जाएगी।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर विशेष समुदाय द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र में मजारों को बनाकर वन भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। जिसे लैंड जेहाद माना गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में कहा था कि देवभूमि उत्तराखंड में लैंड जेहाद नही होने दिया जाएगा। देवभूमि के सनातन स्वरूप को बनाए रखना हमारा पहला दायित्व है। हम तुष्टीकरण नहीं कर रहे, हम सरकारी जमीनों से अवैध निर्माण हटा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button