मनोरंजन

एमडीएच मसाले के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन, हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

एमडीएच मसाले के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन, मनोरंजन जगत की हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
एमडीएच मसाले के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन, मनोरंजन जगत की हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई: मशहूर बिजनेसमैन एवं मसाला ब्रांड एमडीएच (महाशिया दी हट्टी) के मालिक धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार की सुबह 97 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है।

बीते दिनों वह कोरोना वायरस महामारी से भी संक्रमित हो गए थे। एमडीएच विज्ञापन से वह घर-घर में मशहूर हो गए थे। उनके निधन से हर कोई स्तबध है एवं सोशल मीडिया के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मशहूर लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी ने धर्मपाल गुलाटी के निधन पर शोक व्यक्त किया है एवं उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया-‘फर्श से अर्श तक सफर तय करने वाले महाशय धर्मपालजी ने जब अपने उत्पाद का चेहरा खुद बनने का निर्णय लिया तो लोगों को आश्चर्य हुआ था। विज्ञापन की दुनिया में यह एक अनूठी पहल थी, लेकिन उनका यही चेहरा मसाले की विश्वसनीयता की मिसाल बन गया। आप की मेहनत की महक हर रसोई में गमकती रहेगी। ॐ शांति।’

यह भी पढ़े: चारधाम यात्रा : द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद 

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला ने भी ट्विटर के जरिये धर्मपाल गुलाटी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा-‘दादाजी, जिनकी तस्वीरें मां अपने किचन में रखती हैं और मशहूर मसाला ब्रांड एमडीएच के मालिक, धर्मपाल गुलाटी जी ने 97 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। क्या सफर था उनका, इसलिए उनकी याद में एक बार और…एमडीएच एमडीएच। ओम शांति।’

दिग्गज अभिनेता राजबब्बर ने भी धर्मेंद्र गुलाटी के निधन पर ट्वीट कर अपनी संवेदना जाहिर की है।
एमडीएच के मालिक धर्मपाल गुलाटी का जन्म मार्च, 1923 में सियालकोट (अब पाकिस्तान) में हुआ था। उनके पिता महाशय चुन्नीलाल गुलाटी ने एमडीएच की स्थापना की थी। भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय उनका परिवार भारत आ गया था। कुछ ही समय बाद वह दिल्ली में आकर बस गए थे। महाशय धर्मपाल गुलाटी को पिछले वर्ष ही देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button