स्पोर्ट्स

धोनी की विरासत को क्रिकेट जगत में हमेशा याद रखा जाएगा: बाबर आजम

नई दिल्ली (एजेंसी): पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम ने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए मंगलवार को कहा कि क्रिकेट की दुनिया में धोनी की विरासत हमेशा याद रखी जाएगी। बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

बाबर ने इंस्टाग्राम पर धोनी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “धोनी आपको शानदार करियर के लिए बधाई। आपकी की लीडरशिप, फाइटिंग स्पिरिट और विरासत को क्रिकेट जगत में हमेशा याद रखा जाएगा। आप अपने जीवन में जो भी करें उसमें चमकें।”

https://www.instagram.com/p/CEANjF7JN3m/

धोनी ने 15 अगस्त को अपने संन्यास की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, “समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे 7 बजकर 29 मिनट के बाद रिटायर समझा जाए।” इस वीडियो में उन्होंने अमिताभ बच्चन की ‘कभी-कभी’ की फिल्म का गाना ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ गाने का उपयोग किया था। इस वीडियो में धोनी ने भारतीय टीम में अपनी अविश्वसनीय यात्रा की तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में उनका रन आउट होना भी शामिल था।

उल्लेखनीय है कि विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी क्रिकेट की दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान रहे है जिन्होंने आईसीसी के सभी खिताब जीते हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में वर्ष 2007 में आयोजित टी20 विश्व कप के पहले संस्करण का खिताब जीता था। इसके बाद धोनी के नेतृत्व में भारत ने 2011 में 28 साल बाद एकदिनी विश्व कप का खिताब जीता।

वहीं, वर्ष 2013 में भारत धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का भी खिताब जीता। इसी के साथ धोनी तीनों आईसीसी खिताब जीतने वाले पहले कप्तान बने। विकेट के पीछे सबसे तेज, धोनी के पास 195 अंतरराष्ट्रीय स्टंपिंग हैं, जो किसी भी विकेट कीपर द्वारा सबसे अधिक स्टम्पिंग है। धोनी ने 350 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 183 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। दिसंबर 2014 में, धोनी ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा की और रिद्धिमान साहा को आगे आने का मौका दिया। धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 90 टेस्ट खेले हैं और 38.09 के औसत से 4,876 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button