स्पोर्ट्स

प्लेऑफ के लिए पंजाब और हैदराबाद को जीतना होगा आज का मैच

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आज दो मुकाबले होंगे जिसमे दूसरे मैच में दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर होगी. अभी अंक तालिका में हैदराबाद 5वें और किंग्स इलेवन पंजाब 6वें पायदान पर है. हालांकि दोनों ही टीमों के 10 मैचों में आठ अंक हैं. अब प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों को अपने बाकि मैच जीतने होंगे.

किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी और केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब को अंक तालिका में टॉप फोर में आने के लिए जीत का सिलसिला जारी रखना होगा. किंग्स इलेवन की बल्लेबाजी में कप्तान राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल और निकोलस पूरन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं हालांकि ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म परेशानी का सबब है.

जिम्मी नीशाम के आने से पंजाब की बल्लेबाजी और मोहम्मद शमी के जिम्मे वाली गेंदबाजी कुछ मजबूत हुई है. इस मैच में पंजाब की निगाह चौथी जीत पर होगी. किंग्स इलेवन पंजाब की आईपीएल में शुरुआत ख़राब रही थी लेकिन पिछले तीन मुकाबलों में टीम ने शानदार प्रदर्शन से वापसी की है.

सनराइजर्स को प्लेऑफ में बनने रहने के लिए अपने बाकी मुकाबलों में जीतना होगा, हैदराबाद को तीन हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार को आठ विकेट से जीत मिली थी. डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद को जीत से प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाये रखना होगा. सनराइजर्स के लिए अच्छी बात ये है कि वार्नर और जॉनी बेयरस्टो विफल होने के बाद भी टीम ने मनीष पांडेय और विजय शंकर के अर्धशतकों से जीत हासिल की.

वही वेस्टइंडीज के आलराउंडर जैसन होल्डर के होने से सनराइजर्स की गेंदबाजी को मजबूती मिली है. होल्डर ने रॉयल्स के खिलाफ 33 रन देकर तीन विकेट झटके थे. अब टीम के युवा प्लेयर्स प्रियम गर्ग, अब्दुल समद और टी नटराजन को अब अधिक जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी..वैसे दोनों टीमों के हालात एक जैसे है. प्लेऑफ की होड़ में बनाने रहने के लिए दोनों टीमों को अपने बाकी बचे मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

टीम

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, केन विलियमसन, मनीष पांडेय, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जैसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बराड़, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, निकोलस पूरण, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सुचित, कृष्णप्पा गौथम, हार्डस विलजेन, सिमरन सिंह

Related Articles

Back to top button