स्पोर्ट्स

कोरोना नेगेटिव हुए धोनी के माता पिता, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में कोरोना की चपेट में आने के बाद रांची के एक हॉस्पिटल में एडमिट हुए पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के माता पिता ने कोरोना को हरा दिया और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पिछले हफ्ते धोनी के पापा पान सिंह और उनकी माता देविका देवी को रांची के अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. साक्षी धोनी ने फैन्स को ये बोला है कि अब उनकी हालत काबू में है और उनका अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़े : धोनी के माता-पिता हुए कोरोना संक्रमित, हॉस्पिटल में जारी है इलाज

पल्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अनुसार दोनों का संक्रमण फेफड़ों तक नहीं गया था. जिसके चलते धोनी के माता पिता जल्द ठीक हो गये हैं. धोनी के पिता पान सिंह 1964 में रांची स्थित मेकॉन में जूनियर पद पर नौकरी लगाने के बाद झारखंड में रहने लगे थे. धोनी फिलहाल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई कर रहे हैं.

बताते चले कि भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 3,79,257 नए केस मिले थे और अब देश में संक्रमण के कुल केस 1,83,76,524 हो गये हैं. इसी के साथ एक दिन में 3,645 की मौत होने के बाद अब तक 2,04,832 की जान जा चुकी है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button