तो इस शख्स ने शाकिब को दी थी जान से मारने की धमकी
स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन को कोलकाता में काली पूजा के पंडाल का उद्घाटन करने के मामले के चलते जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले में धमकी देने वाले शख्स को अरेस्ट किया जा चूका है. शाकिब को कोलकाता में काली पूजा के पंडाल का उद्घाटन करने के लिये जाने पर जान से मारने की धमकी मिली थी. इसकी फोटो वायरल होने के बाद तालुकदार ने रविवार की रात फेसबुक पर लाइव होकर जान से मारने की धमकी दी और बोला कि इस क्रिकेटर के पूजा के प्रोग्राम में जाने से उनकी धार्मिक भावनाओं को धक्का लगा है.
हालांकि अगली सुबह तालुकदार ने लाइव वीडियो में माफी मांगी. उसे उसकी वाइफ को पूछताछ के लिये हिरासत में लिए जाने के बाद सूनामगंज जिले से गिरफ्तार किया गया.पुलिस अपराध विरोधी रैपिड एक्शन बटालियन ने मोहसिन तालुकदार को गिरफ्तार किया. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार वो हिरासत में हैं. दूसरी ओर शाकिब ने माफी मांगते हुए बोला कि वो सिर्फ थोड़े टाइम के लिये प्रोग्राम में गये थे और उन्होंने पंडाल का उद्घाटन नहीं किया था. ये 33 वर्षीय क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में केकेआर के लिए खेल चुका है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।