नीतीश रेड्डी की पारी के आगे पंजाब ढेर, हैदराबाद की रोमांचक जीत
हैदराबाद : आईपीएल 2024 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मैच में 2 रन से हराया। हैदराबाद से मिले 183 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी।
पंजाब की ओर से अंतिम ओवरों में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। शशांक ने 25 गेंदों पर 46 रन कूटे, जबकि आशुतोष 15 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे। सैम करन ने 29 रन का योगदान दिया।
पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने 37 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में कुल चार विकेट झटके, जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को दो-दो विकेट मिले। हैदराबाद ने इस सीजन की तीसरी जीत का स्वाद चखा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, सैम कुरेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपक), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।