कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर इशारे इशारे में हमला बोला है।
राज्य भर में गौ तस्करी का सरगना कौन है
अभिषेक के करीबी और तृणमूल युवा के महासचिव विनय मिश्रा के तीन ठिकानों पर सीबीआई रेड को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी जो कुछ भी कर रही है वह ठीक कर रही है। बंगाल में हर कोई जानता है कि राज्य भर में गौ तस्करी का सरगना कौन है। हर किसी की जुबान पर उनका नाम है। सीबीआई जांच कर रही है तो सच्चाई उजागर होगी। यह जरूरी है कि रहस्य पर से पर्दा उठे। पहली जनवरी की सुबह इको पार्क में योगाभ्यास के लिए दिलीप घोष पहुंचे थे जहां मीडिया से बात की।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: घर में नववर्ष के पहले दिन इन कामों को करने से होती है सुख समृद्धि में वृद्धि – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
उल्लेखनीय है कि दिलीप घोष लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि राज्य भर में होने वाली गौ तस्करी, कोयला तस्करी का बड़ा हिस्सा अभिषेक बनर्जी के पास पहुंचता है। जिस विनय मिश्रा के घर सीबीआई ने छापेमारी की है वह सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष तक पैठ रखता है और गौ तस्करी से होने वाली आमदनी को प्रभावशाली नेताओं तक पहुंचाने का मुख्य सूत्रधार है। क्योंकि वह अभिषेक बनर्जी का करीबी है इसलिए दावा किया जा रहा है कि इस मामले में बनर्जी पर भी सीबीआई धावा बोल सकती है।
बंगाल सरकार द्वारा पाबंदियां नहीं लगाने का किया समर्थन
नववर्ष की रात देश के सभी बड़े शहरों में नाइट क्लबों, बार, पार्क समेत अन्य जगहों पर पाबंदियां और कर्फ्यू लगाए जाने के बावजूद कोलकाता में इसमें दिए गए छूट का समर्थन दिलीप घोष ने किया। उन्होंने कहा कि सतर्कतामुलक कदम उठाया जाना जरूरी है । हालांकि बंगाल में वैसे हालात नहीं है कि यहां कर्फ्यू लगाना पड़े। गैरजरूरी तरीके से अगर पाबंदियां लगाई जाएंगी तो लोगों के बीच डर फैलेगा।