जयपुर : भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने निदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला को पत्र सूचना कार्यालय जयपुर का नया प्रमुख नियुक्त किया है। श्रीमती शुक्ला ने पत्र सूचना कार्यालय जयपुर (राजस्थान रीज़न) के प्रमुख के रूप में बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया।
श्रीमती ऋतु शुक्ला भारतीय सूचना सेवा की 2000 बैच की वरिष्ठ अधिकारी हैं। वर्तमान में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, जयपुर में निदेशक का पद भी उनके अधीन है। इससे पूर्व श्रीमती शुक्ला आकाशवाणी, दूरदर्शन, पत्र सूचना कार्यालय नई दिल्ली, नेशनल एड्स कन्ट्रोल सोसायटी, नई दिल्ली में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।