राज्यराष्ट्रीय

बेगूसराय में नल जल योजना की फट गई टंकी, खुली गुणवत्ता की पोल

बेगूसराय में नल जल योजना की फट गई टंकी, खुली गुणवत्ता की पोल
बेगूसराय में नल जल योजना की फट गई टंकी, खुली गुणवत्ता की पोल

बेगूसराय: सरकार भले ही सात निश्चय योजना के तहत कराए गए नल जल योजना को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। लेकिन बेगूसराय में एक ओर जहां काम पूरा किए बगैर ही उद्घाटन कर दिया गया है तो दूसरी ओर कई जगह नल और टंकी अभी से ही ध्वस्त होने लगी है। जो गुणवत्तापूर्ण कार्य की पोल खोल रही है।

ताजा मामला मंसूरचक प्रखंड मुख्यालय के वार्ड संख्या 12 का है। जहां हर घर नल का शुद्ध जल पहुंचाने के लिए लगाया गया प्लास्टिक का टंकी महज कुछ दिनों में ही फट कर बर्बाद हो गया है।

यह भी पढ़े: इमरान खान आज पहली बार जाएंगे अफगानिस्तान, हो सकती है शांति वार्ता


जिसके कारण लोगों को पानी मिलना बंद है। मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार महतों ने बताया कि वार्ड नंबर-12 में पानी की टंकी फट जाने से पीने योग्य शुद्ध पेय जल नसीब नहीं हो रहा है।

उन्होंने बताया कि उक्त नल जल योजना टंकी का निर्माण पीएचडी विभाग के ठिकेदार द्वारा करवाया गया था। निर्माण के समय गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध भी किया लेकिन ठिकेदार ने मनमाने तरीके से निर्माण कर दिया।

उप मुखिया अरमान कुरैशी ने बताया कि नल जल योजना में बड़े पैमाने पर लूट खसोट किया गया है। अधिकारियों के मिलीभगत से पीएचडी विभाग और ठिकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से काम किया गया, जिसके कारण कुछ ही महीनों में इसकी पोल खुल गई है।

आधा तेरा-आधा मेरा के चक्कर में सही गुणवत्ता का सामान नहीं लगाया जाता है। योजनाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हुए पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है।

8ग्रामीण मो. ईजहार ने बताया कि पानी टंकी में घटिया समान लगाया गया था जो एक एक कर क्षतिग्रस्त हो रहा है। पानी टंकी में कार्यरत चालक सह भूमिदाता अमीना खातून ने बताया कि आठ माह से पैसा नहीं दिया गया हैं।

मजदूरी मांगने पर फटकार लगाया जाता हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो दिनों के अंदर पानी टंकी दुरूस्त कर पानी सप्लाई नहीं किया गया तो अनिश्चित कालीन आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button