लखनऊ। क्षेत्रीय खेल कार्यालय व लखनऊ हाॅकी के तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर बालिका हाॅकी ट्रायल 18 अक्टूबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दोपहर दो बजे से होंगे।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव के अनुसार ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों की जन्मतिथि 1 जनवरी 2001 के बाद की होनी चाहिए और ट्रायल के लिए आयु प्रमाणपत्र व आधार कार्ड लाना होगा। जिला स्तर पर चयनितों को 19 अक्टूबर को मंडलीय ट्रायल में भाग लेना होगा। लखनऊ मंडल की टीम 1 से 6 नवम्बर तक इटावा में होने वाली प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका हाॅकी प्रतियोगिता में भाग लेगी।