ट्रैक्टर की टक्कर से गिरी दीवार, मलबे में दबने से तीन बच्चों की मौत
नरसिंहपुर: जिले के पलोहाबड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम धोखेड़ा में ट्रैक्टर की टक्कर से एक घर की कच्ची दीवार गिर गई। इसके कारण दीवार की चपेट में पास ही में खेल रहे बच्चे आ गए और मलबे में दब जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई।
एक और बच्चा गंभीर है, जिसका उपचार किया जा रहा है। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। सोमवार सुबह गाडरवारा में मृत बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया।
बताया जाता है कि रविवार की शाम धोखेड़ा गांव में सोनू पटेल के मकान के पास गांव के बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर निकला। अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सोनू के मकान की दीवार को धक्का मार दिया जिससे दीवार गिर गई।
यह भी पढ़े: मस्जिद में बंदूकधारियों ने किया गोलीबारी, पांच की मौत, 18 का अपहरण
दीवार के पास खेल रहे 12 वर्षीय प्रशांत पुत्र कडोरी धानक, 12 वषीर्य सूरज पुत्र मुन्नीलाल धानक, नौ वर्षीय करन पुत्र फूलसिंह धानक एवं सात वर्षीय अनुज पुत्र राजेन्द्र मेहरा मलबे में दबने गए। ग्रामीणों ने मलबे में दबे बच्चों को निकाला और उन्हें गाडरवारा अस्पताल लाए। यहां डॉक्टरों ने प्रशांत और सूरज को मृत घोषित कर दिया गया।
करन की हालत गंभीर होने पर उसे नरसिंहपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान करन की भी मौत हो गई। जबकि अनुज का इलाज अभी गाडरवारा अस्पताल में ही चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करके घटना की जांच की जा रही है जिस ट्रैक्टर का दीवार में धक्का लगा वह किसी मुल्लू धानक का बताया जा रहा है जो मकान मालिक सोनू का बटियादार है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।