उत्तराखंड

डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने की अपील, वनाग्निकाल में अपने खेतों में आड़ा न जलाए

टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा सर्वसाधारण को सूचित करते हुए खेतों में आड़ा न जलाने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वनाग्निकाल चल रहा है। वनों में प्रायः वनाग्नि की घटनायें प्रकाश में आ रही हैं। कहा कि वनाग्नि दुर्घटनाओं की ज्यादातर संख्या खेतों में आड़ा जलाने केे कारण प्रकाश में आ रही है। उन्होंने सभी कृषकों से इस वनाग्निकाल में अपने खेतों में आड़ा फुकान का कार्य न करने का अनुरोध किया है। कहा कि यदि लापरवाही के कारण खेतों में आड़ा फुकान के पश्चात् जंगलों में आग लगती है, तो संबंधित काश्तकार के खिलाफ कड़ी विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि वनाग्नि की इन घटनाओं में शरारती तत्वों के द्वारा भी वनों में आग की घटनायें की जाती है, जिसके कारण पर्यावरण को नुकसान के साथ-साथ बहुमूल्य वन सम्पदा को भी क्षति होती है तथा कभी-कभी धनजन की भी क्षति हो जाती है। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों के द्वारा वनों में आग की घटनायें कारित करने की गोपनीय सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रूपये की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी जायेगी तथा उसका नाम/पता गुप्त रखा जायेगा। कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति को वनों में आग लगाने वाले शरारती तत्वों के बारे में सम्पूर्ण साक्ष्य के साथ सभी अभिलेख/डिजिटल साक्ष्य उपलब्ध कराने के पश्चात जांच में सही पाये जाने पर पुरस्कार की धनराशि दी जायेगी। उन्होंने जन साधारण एवं महानुभाव को इस वनाग्निकाल में वनों में अग्नि नियंत्रण में पूर्ण सहयोग प्रदान करने को कहा।

Related Articles

Back to top button