उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड: कोटद्वार में मिले डेंगू के कई मरीज, रहे सावधान

कोटद्वार : लगातार हुई बरसात के बाद अब पौड़ी जनपद के कोटद्वार में डेंगू ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। पिछले कुछ दिनों से बेस हॉस्पिटल में बदन दर्द और तेज बुुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। जांच के बाद अब तक लगभग 30 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। उनका राजकीय बेस हॉस्पिटल में उपचार चल रहा हैै। हालांकि इस स्थिति में भी नगर के 40 वार्डों की सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेेदार नगर निगम डेंगू के मामले में सुस्त बना हुआ हैं। लापरवाही का आलम यह है कि नगर निगम की ओर से न तो मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग की जा रही है और न ही कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है।

बेस हॉस्पिटल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में कोटद्वार के झंडीचौड़, किशनपुर, पदमपुर, जौनपुर, लकड़ी पड़ाव, देवी रोड, मानपुर, शिवपुर, काशीरामपुर, आदि क्षेत्रों के करीब 30 लोग डेंगू से पीड़ित हैं। ओपीडी में आए करीब 129 लोग डेंगू संदिग्ध पाए जाने पर उनके टेस्ट हो रहे हैं। आप भी अपने आसपास की जगहों को साफ करके रखने से मच्छरों को सरलता से दूर रख सकते हैं। किसी जगह पर रुके हुए पानी में मच्छर पनप सकते हैं और इसी से डेंगू भी फैल सकता है। जिन बर्तनों का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं होना हो उनमें रखे हुए पानी को नियमित रूप से बदलते रहें। गमलों के पानी को हर हफ्ते बदलते रहें।

Related Articles

Back to top button