उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

जिलाधिकारी ने चारबाग पहुंच कर जनता कर्फ्यू का लिया जायजा

लखनऊ। देशभर के साथ उत्तर प्रदेश में भी जनता कफ्र्यू लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का लोग समर्थन कर रहे हैं। सड़कें खाली पड़ी हुई हैं। यूपी के लगभग सभी शहरों में लोग अपने घरों के अंदर हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर आम दिनों में पैर रखने की जगह नहीं होती थी। वहीं आज चारबाग रेलवे स्टेशन पर खामोशी है।

जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के चलते लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि आज पूरे देश में जनता कफ्र्यू मनाया जा रहा है। यह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई है। महामारी को हराने और इसके प्रसार को रोकने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है। राज्य सरकार ने कोविड-19 से लडऩे के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं।

Related Articles

Back to top button