BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

कोरोना वायरस से केरल में पहली मौत, मरीजों का आंकड़ा 900 पार

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 24 घंटे से भी कम समय में 149 नये मामले सामने आने के कारण देश में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 900 तक पहुंच गई है। केरल में कोरानावायरस से पहली मौत हुई है। महिला हाल ही में दुबई से यात्रा कर लौटी थी, निमोनिया के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें भर्ती किया गया था। देश में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसा 66 लोग ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।

महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अभी तक सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आये हैं। कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में पांच, गुजरात में तीन, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में दो, दिल्ली, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में चिक्कबल्लापुर जिले के गौरीबिदनूर शहर में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के पांच नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी। राज्य में कोरोना की चपेट में आने के कारण 24 मार्च को 70 वर्षीय महिला की मौत हो गयी थी, जिसके बादकुल 22 लोगों को अलग-थलग (होम क्वारंटीन में) रखा गया है जिनमें से तीन लोग वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आये थे। सभी संक्रमितों को ओल्ड डिस्ट्रिक्ट अस्पताल भवन के आइसोलेशन वाडर् में स्थानांतरित किया गया है। राज्य में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला 21 मार्च को आया था, जबकि दूसरा और तीसरा 23 और 24 मार्च को सामने आया। वे तीनों मक्का से लौटे थे।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोरोना पाजीटिव मरीज की पहचान के बाद शनिवार को कोविड- 19 से संक्रमित रोगियों की तादाद 51 हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात बुलंदशहर में एक संदिग्ध के कोरोना पाजीटिव होने की पुष्टि हुयी है। जिले में यह पहला मामला है जिसके बाद यह 13वां जिला हो गया है जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि अब तक मिले कोरोना पाजीटिव मरीजों में नोएडा में 18,आगरा में दस,लखनऊ में आठ, गाजियाबाद में पांच और पीलीभीत में दो लोग शामिल है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी,मुरादाबाद,वाराणसी,कानपुर, जौनपुर,शामली,बुलंदशहर और बागपत का एक एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button