किसान आंदोलन के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे डीएमके नेता
नई दिल्ली : केन्द्र सरकार जहां किसानों को कृषि कानूनों के फायदे समझाने में लगी है, किसान आंदोलन में अब तमिलनाडु के नेता भी कूद पड़े हैं। केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानून के खिलाफ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने चेन्नई में मोर्चा खोल दिया है।
शुक्रवार को डीएमके नेता कृषि कानून के खिलाफ एकदिवसीय भूख हड़ताल पर हैं। डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन सहित कई अन्य नेता तमिलनाडु के अलग-अलग स्थानों पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी देखे: पार्टी में मची भगदड़ से सीएम ममता बनर्जी ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
किसानों की मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे एमके स्टालिन ने कहा कि केन्द्र सरकार के तीनों कानून किसान विरोधी हैं। आंदोलनकारी किसानों को राष्ट्रविरोधी बताना गलत है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। सरकार को किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए। डीएमके हमेशा से किसान हितों के साथ है और इस लड़ाई में उनके साथ है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।