पीएम नरेंद्र मोदी के ‘जन्मदिन’ पर ऐसे करें उन्हें बर्थडे विश, बस करना होगा ये छोटा सा काम
नई दिल्ली : देश के प्रधांनमत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज 72वां जन्मदिन (Birthday) है। ऐसे में आप भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहते होंगे, लेकिन कैसे? चलिए हम आपको बताते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को बर्थडे विश करने के लिए आपको बहुत ही छोटा सा काम करना है। विश करने के लिए सबसे आसान माध्यम NaMo ऐप हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप बेहद ही आसानी से प्रधानमंत्री को मैसेज, वीडियो और फोटो भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं।
नमो ऐप (NaMo app) के बारे में आप सबने कई बार सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल करके आज आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बर्थडे विश कर सकते हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। आप नमो ऐप के मदद से आप अपना वीडियो रिकॉर्ड करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं। अगर आप उन्हें फोटो भेजकर उसके जरिये विश करना चाहते हैं तो उसे भी ऐप पर सीधे अपलोड करके अपनी शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनकी जनता का उन्हें भरपूर प्यार मिले इसलिए इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को पूरे परिवार के साथ जन्मदिन विश करने की सुविधा दी गई है। अगर आप आपने पूरे परिवार के साथ उन्हें शुभकामना देना चाहते हैं तो e-card बनाएं क्योंकि इसमें आप अपने पूरे परिवार को शामिल कर सकते हैं और उसके नीचे एक मैसेज भी लिखकर डाल सकते हैं। इसके बाद आप उस e-card को सीधा अपलोड करके उन्हें जन्मदिन विश कर सकते हैं।।