स्पोर्ट्स

भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए नये कॉन्ट्रैक्ट पर संशय

स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी दो जून को भारतीय महिला क्रिकेटर इंग्लैंड दौरे के लिए जाएँगी लेकिन ये सभी 30 सितम्बर 2020 से बिना किसी कॉन्ट्रैक्ट के हैं और उन्हें ये पता नहीं है कि दो जून को इंग्लैंड दौरे के लिए निकलने तक नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर कर सकेगी या नहीं.

इस दौरे पर एकमात्र टेस्ट भारत का पिछले लगभग सात वर्ष में पहला टेस्ट होगा. इस दौरे में भारतीय महिला टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 खेलने वाली है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बोला कि ये मामला पूरी तरह सचिव जय शाह का ऑफिस देख रहा है. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान शुक्रवार रात को हो गया था. ये प्लेयर्स 18 मई को मुंबई में आयेंगे और कहा जा रहा है भारतीय प्लेयर पुरुष प्लेयर्स की तरह दो सप्ताह के आइसोलेशन में रहेंगी और फिर पूरी टीम चार्टर उड़ान से ब्रिटेन के लिए जाएगी.

वैसे पिछले वर्ष मार्च में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप का फाइनल खेलने के बाद से भारतीय महिला टीम ने पिछले नवम्बर में शारजाह में चार मुकाबलों की महिला टी-20 चैलेंज और इस वर्ष के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो सीमित ओवरों की सीरीज खेली है. इनमें भारतीय टीम को हार मिली थी जिसके बाद डब्लूवी रमन को हटाकर मुख्य कोच रमेश पवार को नियुक्त किया गया.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button