स्पोर्ट्स

कोहली, रैना जैसे बड़े दिग्वजो को पछाड़ शोएब मलिक ने बनाया T20 का ये बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली : वेस्‍टइंडीज में इस वक्‍त कैरेबियन प्रीमियर लीग(CPL) खेली जा रही है। टी-20 के नए नए रिकॉर्ड टूटने का सिलसिला जारी है। भारतीय टीम विदेशी लीग में हिस्‍सा नहीं लेती। 

BCCI ने अपने खिलाड़ियों पर विदेशी लीग में हिस्‍सा लेने पर रोक लगा रखी है।अन्‍य देशों के खिलाड़ियों पर ऐसी कोई रोक नहीं है। पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज शोएब मलिक ने वो कारनामा कर दिखाया जिसे सुरेश रैना और विराट कोहली जैसे धुरंधर टी-20 खिलाड़ी भी अबतक नहीं कर पाए हैं।

शोएब मलिक ने टी-20 में पूरे किए आठ हजार रन
शोएब मलिक सीपीएल में अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेलते हैं। वो इस टीम के कप्‍तान भी हैं। 12 अगस्‍त को वॉरियर्स का मुकाबला बारबाडोस ट्राइडेंट्स के साथ हुआ जिसे शोएब मलिक की टीम हार गई। इस मैच में शोएब मलिक ने 30 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद वो अपने टी-20 करियर में आठ हजार रन पूरे करने में कामयाब रहे। 

सुरेश रैन ने टी-20 करियर में अभी 7,929 रन बनाए हैं, जबकि विराट ने टी-20 में 7,744 रन बनाए हैं। सुरेश रैना टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले वाले पांचवे और विराट कोहली छठे खिलाड़ी हैं।

क्रिस गेल हैं टी-20 के बोस
शोएब मलिक टी-20 में आठ हजार पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस कीर्तिमान को इससे पहले क्रिस गेल, ब्रेंडन मैक्‍कलम, कीरन पोलार्ड ने हासिल किया है। क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट के बोस हैं। वो अपने टी-20 करियर में 11,575 रन बना चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button