जानिए सहवाग की बीवी उन्हें किस नाम से बुलाती है ?
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के दावेदार और ट्विटर किंग वीरेंद्र सहवाग इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में कमेंट्री के लिए इंगलैंड में मौजूद है, वही उन्होंने ट्विटर पर अपनी पत्नी आरती के साथ एक फोटो शेयर किया, जिसमे उन्होंने लिखा बीवीजी मुझे राजा बुलाती है.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
यूं तो सहवाग ट्विटर पर अपने मजेदार ट्वीट की वजहों से अक्सर सुर्खियों में रहते है, वही सहवाग के साथ इस वक़्त इंग्लैंड में उनकी आरती भी मौजूद है, जिनकी उन्होंने हालही में अपने साथ एक तस्वीर साझा की है, और उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, बीवी जी ने मुझे किंग का टाइटल दिया है. यह बिल्कुल शतरंज की तरह है. राजा केवल एक कदम चल सकता है जबकि रानी जो चाहे वही कर सकती है. इसमें उन्होंने हैशटैग हसीबैंड का प्रयोग किया है.
वैसे तो सहवाग पत्नी को लेकर कई बार मज़ाक कर चुके है. बताते चले सहवाग ने भारत पाक मैच के दौरान हुई बारिश उस वक़्त कहा था कि बर्मिंगम का मौसम और बीवी का मूड कब बदल जाए कोई नहीं कह सकता. वहीं, उन्होंने सौरभ गांगुली और शेन वॉर्न की सोफे पर सोने की तस्वीर भी ट्वीट की थी.