राज्यस्पोर्ट्स

डा. आरपी सिंह को ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए सिफारिश

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व अब खेल प्रशासक के तौर पर हॉकी के प्रमोशन के लिए कार्यरत यूपी के डा. आरपी सिंह का नाम ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए भेजा गया है.

हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए भेजे नामांकन में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान भी रहे डा. आरपी सिंह सहित आठ लोगों के नाम भेजे है. इसमें ध्यानचंद अवार्ड के लिए डा. आरपी सिंह के साथ एमसी संग्गाई इबेमाल का नाम भी भेजा गया है.

हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए भेजे आठ लोगों के नाम

दूसरी ओर ओलंपिक हॉकी टीम की सदस्य व लखनऊ हॉस्टल की पूर्व खिलाड़ी वंदना कटारिया का अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकन किया गया हैं. हॉकी इंडिया ने तीसरा ओलंपिक खेलने जा रहे गोलकीपर पीआर श्रीजेश, महिला हॉकी टीम की पूर्व सदस्य दीपिका कुमारी का सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकन किया है.

पी आर श्रीजेश समेत इन लोगों का नाम इस अवार्ड के लिए भेजा गया

अर्जुन अवार्ड के लिए वंदना कटारिया सहित हरमनप्रीत सिंह और नवजोत कौर का नाम भी भेजा गया है. हॉकी इंडिया ने कोच बीजे करियप्पा और सीआर कुमार का नाम द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए भेजा है.

ये भी पढ़े : ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम की अगुवाई करेंगे मनप्रीत सिंह

पुरस्कार के लिए नामांकन पर वर्तमान में यूपी के खेल निदेशक डा. आरपी सिंह ने कहा कि पुरस्कार और सम्मान किसी भी आदमी को और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है.

नामांकन के लिए मेरा नाम भेजे जाने की मुझे खुशी है. उन्होंने इसके साथ ही यूपी खेल विभाग के हास्टल में रही वंदना कटारिया के अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकन पर भी खुशी जताई.

ये भी पढ़े : ओलंपिक के लिए महिला हॉकी टीम घोषित, रानी रामपाल बनी कप्तान

उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डा. आरपी सिंह भारतीय हॉकी टीम के भी कप्तान रहे हैं. डा. आरपी सिंह दो एशियन गेम्स (सियोल एशियन गेम्स 1986, बीजिंग एशियन गेम्स-1990), एशिया कप-1989) के भी पदक विजेता रहे है.

उन्होंने विश्व कप (1986 लंदन, 1990 लाहौर) में भी खेल चुके है. सिंह खेल कॅरियर में सुल्तान अजलान शाह जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की गोल्ड मेडलिस्ट टीम के भी सदस्य रहे डा. आरपी सिंह यूपी हॉकी के भी महासचिव है.

डा.आरपी सिंह सब जूनियर नेशनल, जूनियर नेशनल, स्कूल नेशनल, सीनियर नेशनल व सीनियर नेशनल गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे है.

उनकी देख-रेख में उत्तर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय से लेकर कई राष्ट्रीय चैंपियनशिप का भी आयोजन हुआ है. इसमें 2016 में लखनऊ में जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप और 2019 इंडो-फ्रांस महिला हॉकी टेस्ट सीरीज का भी आयोजन हुआ है.

खेलरत्न अवार्ड के लिए एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2020 के प्रदर्शन को पैमाना रखा गया है. इस दौरान श्रीजेश ने ब्रेडा में चैम्पियंस ट्रॉफी 2018 में सिल्वर मेडल, 2018 एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल और एफआईएच सीरीज फाइनल भुवनेश्वर 2019 में मिले स्वर्ण पदक में अहम भूमिका निभाई.

श्रीजेश को 2015 में अर्जुन और 2017 में पद्मश्री मिल चुका है. वहीं दीपिका 2018 एशियाई खेलों और 2018 एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम में थी.

हरमनप्रीत 100 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वहीं वंदना कटारिया 200 से अधिक और नवजोत 150 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button