State News- राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक के लिए महिला हॉकी टीम घोषित, रानी रामपाल बनी कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत जुलाई में होगी. इसी बीच इस टूर्नामेंट के लिए 16 सदस्यीय महिला हॉकी टीम का चयन हुआ है.

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी स्टार स्ट्राइकर रानी रामपाल संभालेंगी. टीम में आठ प्लेयर ओलंपिक में डेब्यू करेंगी जबकि आठ अनुभवी प्लेयर भी हैं जो 2016 रियो ओलंपिक में खेली थीं.

ओलंपिक डेब्यू करने वाली आठ प्लेयर ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर, उदिता, निशा, नेहा, नवनीत कौर, शर्मिला देवी, लालरेमसियामी और सलीमा टेटे हैं. टेटे ने ब्यूनर्स आयर्स में हुए 2018 युवा ओलंपिक में भारतीय टीम की अगुवाई की थी जिसने रजत पदक जीता था. भारतीय महिला हॉकी टीम तीसरी बार ओलंपिक में शिरकत करेगी और ये लगातार दूसरी बार है.

टीम ने 1980 और 2016 में ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था. झारखंड की सलीमा टेटे और निक्की प्रधान का ओलिंपिक के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम में चयन हुआ है. सिमडेगा की सलीमा झारखंड से हॉकी खेल में ओलंपिक में जाने वाली दूसरी महिला प्लेयर हैं. निक्की पहली प्लेयर है. दोनों अभी बेंगलुरु में कैंप में हैं.

गोलकीपर : सविता
डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर, उदिता
मिडफील्डर : निशा, नेहा, सुशीला चानू पुखराम्बाम, मोनिका, नवजोत कौर, सलीमा टेटे
फारवर्ड : रानी, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी

 

Related Articles

Back to top button