उत्तर प्रदेश

ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर हादसे के बाद ट्रक में लगी आग, ड्राइवर की मौत

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे रोड पर एक अज्ञात वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। ट्रक की केबिन में ड्राइवर के फंस जाने के कारण, जलने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया और पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ईस्टर्न पेरीफेरल रोड पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाकर यातायात को फिर से सामान्य कर दिया गया है, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे धर्मेंद्र कुमार नाम का ट्रक ड्राइवर अपना ट्रक लेकर पानीपत से फरीदाबाद जा रहा था। उसी दौरान ईस्टर्न रोड पेरीफेरल हाईवे पर कल्दा गांव के पास उसकी टक्कर एक अन्य वाहन से हो गई, इसके बाद धर्मेंद्र ट्रक के केबिन में फंस गया और ट्रक में आग लग गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन केबिन में फंसे धर्मेंद्र की आग में जलने से मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button