पंजाबराज्य

शहर में ड्राइवर हो रहे ठगी का शिकार, ठग ऐसे डाल रहे उनकी जेबों पर डाका

जालंधर: लोगों की जेबों से पैसे कैसे निकालने हैं। इस बारे में ठगों ने तौर तरीके भी ढूंढने शुरू कर दिए हैं। आजकल ठग टैक्सी ड्राइवरों की जेबों को काटने में तेजी दिखा रहे हैं। टैक्सी बुक करवाने के बाद बनती कमिशन पहले ही पे.टी.एम. करवा रहे हैं।

पैसे ट्रांसफर होने के बाद ठग का फोन भी बंद हो जाता है और सवारी भी नहीं मिलती। ऐसे ठगों से निपटने के लिए टैक्सी संचालकों ने मीटिंग की और व्हाट्सएप्प ग्रुप तैयार किए हैं। जिसमें उन ठगों के नंबर डाल दिए जाते हैं। जिनसे सवारी के नाम पर धोखे से पैसे ट्रांसफर करवाए जाते हैं। जालंधर एकता टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने प्रधान हरजिंदर सिंह पतारा की अध्यक्षता में मीटिंग की और जिन ड्राइवरों के साथ ठगी हुई है। उनसे बातचीत की।

हरजिंदर पतारा ने कहा कि ड्राइवरों के हालात पहले ही काफी बुरे चल रहे हैं। कामकाज बिल्कुल ही नहीं है। ऊपर से ठग उनके ग्रुपों में एक्टिव हो चुके हैं। जो सवारी का लालच देकर ड्राइवरों से पैसे ट्रांसफर करवा रहे हैं। इन ठगों से निपटने के लिए सभी ड्राइवरों को बोल दिया गया है। जिनके साथ ठगी हुई है। उनके साथ मिलकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। इसके साथ हरजिंदर पतारा ने कहा कि ड्राइवरों की गाड़ियों के कागजात पूरे होते हैं। उसके बावजूद पुलिस वाले चालान काटते हैं। इस संबंधी वे डी.सी. व ट्रैफिक पुलिस के उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेगें। ड्राइवरों से अपील है कि बिना किसी जानकारी के पैसे किसी को ट्रांसफर न करे।

Related Articles

Back to top button