शिक्षा

सीयूईटी यूजी के छात्रों को डीयू ने दी सलाह, कहा- पाठ्यक्रम का चुनाव करने से पहले जरुर करें विचार

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने शुक्रवार को आवेदकों को सलाह दी कि वे सीयूईटी यूजी-2023 (CUET UG 2023) के माध्यम से दाखिले के लिए अपनी प्राथमिकताएं चुनने से पहले सभी पाठ्यक्रमों को अच्छी तरह समझ लें।

विश्वविद्यालय ने यह सलाह इसलिए दी है क्योंकि कुछ वर्तमान छात्रों ने स्वीकार किया था कि उन्हें यह नहीं पता था कि उन्होंने किस भाषा का चयन किया। डीयू ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्वविद्यालय द्वारा यह देखा गया कि कई बार आवेदक किसी विशेष कॉलेज में प्रवेश लेने के एकमात्र उद्देश्य के साथ पाठ्यक्रमों का चयन करते हैं।

भले ही उनके पास उस विषय का कोई ज्ञान या दक्षता हो या नहीं हो। लिहाजा आवेदकों से अनुरोध किया जाता है कि पाठ्यक्रम का चयन करने से पहले उसपर अच्छी तरह विचार करें।”

Related Articles

Back to top button