पंजाब
पंजाब में भारी बरसात व तेज हवाओं से किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी
पटियाला: पंजाब में आज तड़के 2.40 बजे से बारिश शुरू है और सुबह 5.30 बजे तक झमाझम बारिश हो रही थी और तेज हवाएं चल रही थीं। ऐसे में पटियाला जिले के साथ-साथ अन्य शहरों के अलग-अलग गांवों में गेहूं की खड़ी फसल बिखर गई। शुरुआती दौर में नुकसान से अभी बचाव है, लेकिन बारिश ज्यादा हुई तो गेहूं की फसल को काफी नुकसान हो सकता है। इसी तरह सब्जियों के उत्पादकों को भी भारी बारिश की मार झेलनी पड़ी है। सुबह 11 बजे के करीब बारिश बंद हो गई है लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं। इस दौरान किसानों की सांसें रुक गई हैं।