पंजाबराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री से मिले सीएम भगवंत मान, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए मांगा सहयोग

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। मुख्‍यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान और पीएम नरेंद्र मोदी की पहली मुलाकात है। मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने पीएम से आग्रह किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आपका सहयोग चाहिए क्योंकि पड़ोसी देश कोई न कोई शरारत करने को तैयार रहता है। देश के दुश्मन पंजाब का माहाैल खराब करने की साजिशें रचते रहते हैं लेकिन पंजाब में अमन शांति कायम है।

भगवंत मान ने कहा कि पीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा कोई भी प्रस्ताव आप लाएंगे उस पर अवश्य काम किया जाएगा। भगवंत ने कहा कि भारत एक अंगूठी है और पंजाब उसका नग है। यह बैठक काफी सकारात्मक माहाैल में हुई। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान मुख्‍यमंत्री मान ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से पंजाब के राजनीतिक हालात सहित मुद्दों पर बातचीत की। माना जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री भाखड़ा ब्‍यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) सदस्यों की नियुक्ति के नियमों में बदलाव व सीमा सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया। पीएम और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद भगवंत मान दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आप के कन्‍वीनर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे।

Related Articles

Back to top button