टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारी बारिश से बेंगलुरु बेहाल, कई राज्यों में आज भी भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। देश के कई राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है तो वहीं कई राज्यों में भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है। कर्नाटक में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण राजधानी बेंगलुरु का हाल बेहाल हो गया है। बुधवार को लगातार हुई बारिश के कारण बेंगुलुरु के कई इलाके जलमग्न हो गए तो वहीं माडीवाला झील का पानी ओवरफ्लो हो गया, जिसकी वजह से बीटीएम लेआउट, एचएसआर लेआउट, अनुग्रह लेआउट और माडीवाला सहित कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

त्योहारी सीजन में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को काफी परेशान कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग ने आज भी कर्नाटक के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। IMD ने कहा है कि अंडमान और निकोबार द्वीप के पास एक ‘चक्रवाती प्रेशर’ बन रहा है, जिसकी वजह से अगले 4 दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका व्यक्त करते हुए 4 दिनों का अलर्ट जारी किया है। तो वहीं 16 अक्टूबर से उत्तर पश्चिमी भारत में भी भारी वर्षा के आसार हैं।17 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना नजर आ रही है तो वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की और वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।

अनुमान है कि अगले 2 दिनों के दौरान गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत से मानसून विदा हो सकता है और इस कारण यहां बारिश हो सकती है। तो वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई आज से हो जाएगी तो वहीं अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान-निकोबार, कर्नाटक , केरल और तमिलनाडु, लक्षद्वीप और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं तो वहीं पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button