पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों मारपीट और फायरिंग, दो किशोरी सहित कई लोगों के लगे छर्रे
मथुरा: थाना हाइवे क्षेत्र अंतर्गत गांव उस्फार में शुक्रवार गली में मकान का जबरन गेट निकालने को लेकर पड़ोसियों की आपसी मारपीट एवं गोलीवारी में दो किशोरी सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना हाइवे पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
थाना हाइवे क्षेत्र के गांव उस्फार में ज्ञान सिंह का पड़ोसी हरिओम गली में गेट बना रहा था, जिसका ज्ञान सिंह और उसके परिजन विरोध कर रहे थे। इसी बात को लेकर शुक्रवार की दोपहर दोनों पक्षों के बीच में कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान हरिओम के द्वारा ज्ञान सिंह के परिजनों के ऊपर फायरिंग कर दी। इस दौरान झगड़े का बीच-बचाव कराने आए गांव के ही रहने वाले भूरा को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। तो वहींं ज्ञान सिंह की पुत्री 12 वर्षीय कविता व 15 वर्षीय सपना छर्रे लगने से घायल हो गई।
सूचना पर पहुंचे थाना हाइवे प्रभारी अनुज कुमार ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। एसपी सिटी मार्तण्ड सिंह ने फिलहाल पुलिस द्वारा तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। एसपी सिटी मार्तण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग व मारपीट हो गई। जिसमें दो किशोरी सहित तीन लोगों को गोली लगी है जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।