टॉप न्यूज़राज्य

गर्मी और लू से मिलेगी राहत, दिल्ली से लेकर MP तक में होगी झमाझम बारिश

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में इन दिनों प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल है। जी हाँ और इस बीच कई इलाकों के लोगों के लिए एक राहतभरी खबर आई है। जी दरअसल देश के कई हिस्सों में जारी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है। ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज भी कई जगहों पर धूल भरी हवाओं के साथ आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इसके अलावा कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है। जी हाँ, मिली जानकारी के तहत पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और दक्षिण से आ रही नम हवाओं के दबाव के कारण आज भी पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीँ पर्वतीय इलाकों में बिजली गिरने के साथ तेज हवाओं के चलने की भी संभावना जताई जा रही है।

इसी के साथ इन इलाकों में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते अगले 2 दिन तक दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक और गिरावट होने की संभावना है। जी दरअसल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में आंधी और बूंदाबांदी के साथ ही लू चलने का अनुमान जताया है। इसक अलावा एक और पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से पर बना हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है अगले कुछ दिनों में फिर भारत के मौसम पर इसका असर पड़ेगा। दिल्ली एनसीआर में आज और कल सतही हवाएं चलने की संभावना जताई है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है।

हालांकि 25 अप्रैल के बाद एक बार फिर से प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने के चलते दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही लोगों को गर्मी और उमस सताना शुरू करेगी। इसके अलावा आने वाले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश की उम्मीद है। जी दरअसल ऐसा कहा गया है कि पश्चिमी हिमालय, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी बारिश की संभावना है। जबकि असम और मेघालय में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। वहीं स्काईमेट वेदर (Skymetweather) के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिमी हिमालय, सिक्किम, हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। झारखंड में दक्षिण गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं MP में आज कहीं बारिश होगी तो कहीं बिजली भी गिर सकती है।

Related Articles

Back to top button