राज्य

बोरे में बंद 20 बंदरों के शव मिलने से मचा हड़कंप, जहर देकर मारने की आशंका

नई दिल्ली: कर्नाटक में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कोलार जिले में स्थित फॉरेस्ट हाईवे के पास 20 बंदरों के शव बोरे में बंद मिलने से हड़कंप मच गया है। वन विभाग ने मृत बंदरों का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। कोलार के डीसी, डॉक्टर सेलवामणि आर ने कहा, ‘ऐसी आशंका है कि इन जानवरों को जहर देकर मारा गया है। हमने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिये हैं।

इससे पहले जुलाई के महीने में भी राज्य से एक ऐसी ही खबर सामने आई थी। उस वक्त हसन जिले में 30 बंदर मृत अवस्था में सड़क पर मिले थे। इसके अलावा 20 बंदर गंभीर हालत में भी मिले थे। यह घटना बेलुर तालुक के चाउदानाहाली गांव की थी। शुरुआती जांच-पड़ताल में पता चला था कि इन बंदरों को जहर दिया गया था और उनकी बेरहमी से पिटाई भी की गई थी।

बदमाशों ने इन बंदरों को बोरे में भरकर सड़क पर फेंक दिया था। राहगीरों की नजर जब इन बोरों पर पड़ी थी तब कुछ लोगों ने इसे खोल कर देखा था। बोरे के अंदर कई बंदर मृत अवस्था में थे तो कुछ मुश्किल से सांस ले पा रहे थे लेकिन वो चलने की स्थिति में नहीं थे। बाद में कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लिया था। इस मामले में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें जिला प्रशासन, वन विभाग और एनिमल वेलफेयर बोर्ड कार्यालय से जवाब मांगा गया था।

Related Articles

Back to top button