राज्यस्पोर्ट्स

कोपा अमेरिका से जुड़े 41 लोग निकले कोरोना संक्रमित

स्पोर्ट्स डेस्क : कोपा अमेरिका फुटबॉल से जुड़े कोरोना वायरस के 41 पॉजिटिव मामले सामने आये है जिनमें 31 प्लेयर या स्टाफ और 10 कर्मचारी थे. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बोला कि कोपा अमेरिका में अब तक 2927 कोरोना टेस्ट हुए हैं.

मंत्रालय के बयान के अनुसार पॉजिटिव निकले वाले सभी कर्मचारी ब्रासीलिया में थे, जहां ब्राजील ने पहले मैच में वेनेजुएला को 3-0 से मात दी थी.

वैसे वेनेजुएला ने कोरोना के दर्जन भर मामले निकलने के बाद दूसरे दर्जे की टीम उतारी थी. पहले टूर्नामेंट का आयोजन कोलंबिया और अर्जेंटीना को करना था. फिर इसकी मेजबानी ब्राजील में हुई.

बताते चले कि ब्राजील में कोरोना से 490000 मौतें हो चुकी है और इस मामले में ये दुनिया में दूसरे स्थान पर है. इस सूची में अमेरिका पहले नंबर पर है.

Related Articles

Back to top button