चम्पावत/नैनीतालः उत्तराखंड के प्रसिद्ध पूर्णागिरी धाम में आयोजित होने वाला मेले की अवधि को बढ़ा दिया गया है और अब यह 15 जून तक चलेगा। चंपावत जिला प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भण्डारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मां पूर्णागिरी मेले की अवधि 09 जून तक निर्धारित थी। मेले में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी। मेला प्रबंधन कमेटी और संगठनों की ओर से जिला प्रशासन से मेले की अवधि बढ़ाने की मांग की गई थी, जिसे जिला प्रशासन ने अंतत: मान लिया।
भंडारी ने उप जिलाधिकारी टनकपुर को इस अवधि के दौरान सभी श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों को विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि समस्त सुविधाएं पूर्व की भांति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि पूर्णागिरी धाम में प्रतिवर्ष नौ मार्च से नौ जून तक ऐतिहासिक पूर्णागिरी मेला आयोजित किया जाता है। इस मेले में विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं के साथ ही भारी संख्या में नेपाल से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।