अन्तर्राष्ट्रीय

कमला हैरिस की भतीजी के दुर्गा मां वाले ट्वीट ने मचाया बवाल, हिंदू समूहों ने कहा…

कमला हैरिस की भतीजी के दुर्गा मां वाले ट्वीट ने मचाया बवाल, हिंदू समूहों ने कहा...

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस की ओर से ट्वीट की गई एक फोटो लेकर अमेरिका में बवाल मचा हुआ है दरअसल, अमेरिका में हिंदू समुदाय के बीच नाराजगी है तस्वीर में कमला हैरिस को दुर्गा मां के रूप में दिखाया गया है और समुदाय ने इसके लिए मीना से माफी की मांग की है।

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री अदा शर्मा ने साझा किया ‘बांसुरी वाले भइया’ का वीडियो

पेशे से वकील और बाल पुस्तकों की लेखक 35 वर्षीय मीना ने अब उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के सुहाग ए शुक्ला ने एक ट्वीट कर लिखा कि आपने मां दुर्गा की जो फोटो शेयर की है जिसमें उनके चेहरे पर दूसरा चेहरा लगाया है उससे दुनियाभर में हिंदू समुदाय के अनेक लोग व्यथित हैं।

हिंदू अमेरिकी समुदाय के इस प्रतिनिधि संगठन ने धर्म से जुड़ी तस्वीरों के व्यवसायिक इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हिंदू अमेरिकन पॉलिटीकल एक्शन कमेटी के ऋषि भूतड़ा ने कहा कि अपमानजनक तस्वीर मीना हैरिस ने नहीं बनाई और उनके ट्वीट करने से पहले यह फोटो वॉट्सएप पर चल रही थी।

भूतड़ा ने कहा कि बिडेन के अभियान ने उन्हें इस बात की पुष्टि की है कि तस्वीर उनकी तरफ से बनाई नहीं गई है। अमेरिकन हिंदूज अगेंस्ट डिफेमेशन के अजय शाह ने एक वक्तव्य में कहा कि तस्वीर अपमानजनक है और इससे धार्मिक समुदाय में नाराजगी है। तस्वीर में कमला हैरिस को दुर्गा मां के रूप में दिखाया गया है जो महिषासुर के तौर पर पेश किए गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संहार कर रही हैं।

यूपी पंजाब में आज से खुलेंगे स्कूल, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button