जीवनशैलीस्वास्थ्य

कान में दर्द ज्यादा हो रहा है, अपनाएँ ये घरेलू तरीके

आज के तकनीकी क्षेत्र में आ गए नए नए किस्म के ईयर फोन इत्यादि कान में अत्याधिक प्रयोग करते हैं , जो कि हमारे कानों के लिए हार्मफुल होता है । साथ ही साथ हम देखते हैं कि अक्सर मौसम में बदलाव, कान में मैल जमने या पानी चले जाने पर कान में दर्द की शिकायत हो जाती है। कान हमारे पांच इंद्रियों की सबसे कोमल इंद्रियाँ मानी जाती है, जिसके बिना यह दुनिया मे जीना लगभग असंभव है।

कान में दर्द या अन्य तकलीफ होने पर तुरंत डाॅक्टर को दिखाना चाहिए। पर फिर भी आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इस दर्द से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

कान में दर्द होने या कम सुनाई देने पर सरसों के तेल को हल्का गर्म करके कान में डालने से काफी आराम मिलता है।
सरसों के तेल के बजाये आप बादाम के तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं।
प्याज का रस निकालकर उसे हल्का गर्म करके कान में डालें। इससे भी आपको कान के दर्द में आराम मिलता है।
तुलसी के पत्तों का रस भी कान के दर्द में काफी आराम देता है

Related Articles

Back to top button