बंगाल: Mid-Day मील में हो रहा बच्चों की जान से खिलवाड़, पहले ‘सांप’! अब खाने में निकली ‘छिपकली और चूहा’
नई दिल्ली/बीरभूम. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीरभूम (Birbhum) के मिड-डे-मील (Mid-day Meal) में सांप मिलने की बाद अब यहं के मालदा (Malda) जिले के एक स्कूल में बीते बुधवार को मिड-डे-मील में मरी हुई छिपकली और चूहा मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह मामले मालदा जिले के साहूल गाछी विद्यानंदपुर प्राइमरी स्कूल का है।
उक्त घटना के प्रकाश में आने के बाद मालदा के DM नितिन सिंघानिया ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। गौरतलब है कि, प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील की बोरियों में चूहे और छिपकली मिलने का मामला सामने आने के बाद अब कुछ बच्चों के परिजनों ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया था।
वहीं इन बच्चों के परिजनों का आरोप है कि स्कूल में छात्रों के मिड डे मील में चावल की बोरी में मरा हुआ चूहा और दाल की बोरी मे एक मरी हुई छिपकली मिली है। बात फैली तो बड़ी संख्या में लोग स्कूल पहुंचे। साथ ही स्कूल परिसर में स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मामले में जांच की मांग की है। जानकारी दें कि, इससे पहले पश्चिम बंगाल के ही बीरभूम जिले में मिड डे मील में मरा हुआ सांप मिलने से हड़कंप मच गया था।
घटना के मुताबिक बीते सोमवार को बीरभूम जिले में मिड-डे मील में सांप मिलने से भयंकर हड़कंप मच गया था। वहीं इस जहरीले खाने को खाने से 16 बच्चे बीमार हो गए थे। घटना बीरभूम के मयूरेश्वर के मंडलपुर प्राइमरी स्कूल की बीते 9 जनवरी की थी। पता हो कि, पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार के एलान के अनुसार सरकारी स्कूलों में अब से मिड-डे मील में चिकन मीट परोसा जाएगा। वहीं इस पर जारी आदेश के अनुसार, स्कूल अवधि के दौरान सप्ताह में 3 दिन अंडे और मौसमी फल भी प्रदान होंगे।