टॉप न्यूज़राजनीति

मध्य प्रदेश उप-चुनाव में शुरुआती रुझान भाजपा के पक्ष में

भोपाल: मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुए मतदान की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। राज्य में सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई। तीन विधानसभा क्षेत्रों रैगांव, जेाबट व पृथ्वीपुर के अलावा खंडवा संसदीय क्षेत्र में शुरुआती तौर पर भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है। शुरुआती रुझान जो सामने आ रहे है वह बताते है कि राज्य के चारों क्षेत्रों में भाजपा को बढ़त नजर आ रही है। पृथ्वीपुर में भाजपा के डा शिशुपाल सिंह यादव, जोबट में सुलोचना रावत, रैगांव में प्रतिमा बागरी और खंडवा संसदीय क्षेत्र में ज्ञानेश्वर पाटिल शुरुआती बढ़त मिली है।

ज्ञात हो कि राज्य में 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था और आज मंगलवार को मतगणना हो रही है। चारों सीटों पर कुल 48 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी स्थानों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। खंडवा में 16, रैगांव में 16, पृथ्वीपुर में 10 और जोबट में छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि मतगणना का सिलसिला डाक मतपत्रों से हुआ है। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो सभागार तय किए गए है जहां सात-सात टेबिल लगाई जाएगी। मतगणना स्थलों पर जिला पुलिस बल और अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है।

बताया गया है कि पृथ्वीपुर विधानसभा की मतगणना निवाड़ी,जोबट की अलीराजपुर और रैगांव की सतना में मतगणना हो रही है। इसके अलावा खंडवा लेाकसभा क्षेत्र की मतगणना चार जिला मुख्यालयों देवास, खंडवा , बुरहानपुर व खरगोन जिला मुख्यालय में हो रही है। राज्य में जिन चार स्थानों पर उप-चुनाव हो रहे है, उनमें से जोबट व पृथ्वीपुर में कांग्रेस का कब्जा था, वहीं रैगांव व खंडवा पर भाजपा का कब्जा था।

Related Articles

Back to top button