उत्तर प्रदेशफीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसानों के भारत बंद को समर्थन देने का किया एलान

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को प्रस्तावित किसानों के भारत बंद को समर्थन देने का एलान किया है।

सुश्री मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होने लिखा “ कृषि से सम्बंधित तीन नये कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश भर में किसान आन्दोलित हैं व उनके संगठनों ने दिनांक 8 दिसम्बर को ’’भारत बंद’’ का जो एलान किया है, बीएसपी उसका समर्थन करती है। साथ ही, केन्द्र से किसानों की माँगों को मानने की भी पुनः अपील।”

गौरतलब है कि किसानो के भारत बंद का समर्थन कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पहले ही कर चुकी है। सपा ने किसानो की मांगों को जायज करार देते हुये सोमवार को किसान यात्रायें निकालने का एलान किया है।

यह भी पढ़े: प्रशासन ने नहीं दी अखिलेश की रैली की अनुमति, कई नेता नज़रबन्द 

सपा अध्यक्ष आज कन्नौज में किसान यात्रा का नेतृत्व करने वाले हैं हालांकि लखनऊ जिला प्रशासन ने कोविड प्रोटोकाल के उल्लघंन का हवाला देते हुये उनके आवास और कार्यालय के बाहर बैरीकेडिंग लगा दी है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button