टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिर आया भूंकप, 24 घंटों में 5वीं बार आया भूकंप

नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार लद्दाख (Laddakh Earthquake) में एक बार फिर भूकंप के तगड़े झटके लगे हैं। दरअसल आज यानी रविवार सुबह 8।28 बजे लद्दाख के कई इलाकों में 4.3 की तीव्रता का भूकंप आया।गौरतलब है कि, इससे पहले कल जम्मू-कश्मीर के रामबन और डोडा जिलों में भी भूकंप के हल्की तीव्रता के 2 झटके लगे थे। जबकि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी भूकंप के कुछ झटके लगे थे।

जानकारी दें कि, सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में बीते शनिवार 17 जून दोपहर 2 बजकर 3 मिनट पर भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 3.0 थी। इसके बाद दूसरा झटका लेह में महसूस किया गया था, जो शनिवार रात करीब 9 बजकर 44 मिनट पर आया और जिसकी तीव्रता 4.5 रही थी। तीसरा झटका भारत-चीन बॉर्डर के पास जम्मू-कश्मीर के डोडा में रात 9 बजकर 55 मिनट पर आया, इस भूकंप की तीव्रता 4.4 थी।

वहीं नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पूर्वोत्तर लेह में आया चौथा भूकंप रविवार तड़के 2 बजकर 16 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.1 थी। हालांकि भूकंप के बाद किसी को जान-मान का नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद पांचवा और आखिरी झटका जम्मू-कश्मीर के कटरा में रविवार तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता भी दोबारा 4.1 ही रही थी।

Related Articles

Back to top button