राज्यराष्ट्रीयहिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश की धरती पर महसूस हुए झटके, मंडी जिला में रहा भूकंप का केंद्र

हिमाचल प्रदेश की धरती पर महसूस हुए झटके, मंडी जिला में रहा भूकंप का केंद्र
हिमाचल प्रदेश की धरती पर महसूस हुए झटके, मंडी जिला में रहा भूकंप का केंद्र

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकम्प का केंद्र मंडी जिला में रहा। भूकम्प की तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल के नुकसान की कहीं से भी रिपोर्ट नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकम्प के झटके मंगलवार की रात 2 बजकर 7 मिनट पर लगे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है।

भूकंप का केंद्र मंडी से 13 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में पांच किलोमीटर की गहराई में था। उन्होंने कहा कि भूकंप में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है।

यह भी पढ़े: मास्क न पहनने पर 250 दिनों में 21.40 लाख लोगों पर 93.56 करोड़ का जुर्माना

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में आए दिन भूकंप में झटके महसूस किए जा रहे हैं। मंडी समेत हिमाचल प्रदेश का ज्यादातर हिस्सा भूकंप संभावित क्षेत्र में पड़ता है।

इससे पहले 24 अक्टूबर 2020 को मंडी में इतनी ही तीव्रता का भूकम्प आया था। हिमाचल प्रदेश भूकम्प की दृष्टि से संवेदनशील ज़ोन 4 व 5 में आता है। साल 1905 में चम्बा व कांगड़ा जिलों में आये विनाशकारी भूकंप में 10 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button