The Ashes 2023 के लिए ECB ने किया England की टीम का एलान, युवा खिलाड़ी Josh Tongue टीम में शामिल, जानिए कौन होगा कप्तान
WTC 2023 Final के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की एशेज सीरीज THE ASHES 2023 (Ashes Test Series AUS vs ENG 2023) खेलेगी। जिसके शुरुआती 2 मैचों के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि Ashes Test Series, THE ASHES AUS vs ENG 2023 का पहला मैच 16 जून से 20 जून के बीच खेला जाएगा। इस लिए इंग्लैंड की टीम का एलान कर दिया गया है। England and Wales Cricket Board ने सीरीज के पहले 2 टेस्ट के लिए 16 खिलाड़ियों वाली टीम का नाम जारी कर दिया है।
एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स (Ben Stokes Captain AUS vs ENG Ashes Test Series 2023) करेंगे। उनके सेलेक्शन के साथ उनकी इंजरी को लेकर उड़ रही अफवाहों पर विराम लग चुका है। गौरतलब है कि बेन स्टोक्स आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एक टेस्ट मैच में भी मैदान पर नजर आएंगे।
5 मैचों की Ashes Test Series THE ASHES 2023 AUS vs ENG के शुरुआती 2 मैचों के लिए घोषित हुई टीम में एक युवा खिलाड़ी जोश टंग को लिया गया है। वे राइट आर्म फ़ास्ट बोलर हैं। जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट में डेब्यू किया है। गौरतलब है कि अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में तो उन्हें कोई विकेट नसीब नहीं हुआ, लेकिन ख़बर लिखे जाने तक दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट हासिल कर लिए थे। इस युवा बोलर ने दूसरी पारी की अपनी गेंदबाजी में 15 ओवर की में 1 मेडेन के साथ 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं।
AUS vs ENG Ashes Test Series THE ASHES-2023 के एशेज के पहले 2 मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (Ben Stokes Captain), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकलेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग (Josh Tongue), क्रिस वोक्स, मार्क वुड।