राज्यस्पोर्ट्स

क्रिस्टियन एरिक्सन ने क्यों बोला धन्यवाद, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : डेनमार्क और फिनलैंड के खिलाफ यूरो 2020 के मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को मैदान में बेहोश हुए डेनमार्क के प्लेयर क्रिश्चियन एरिक्सन ने हॉस्पिटल से भेजे अपने पहले सार्वजनिक संदेश में समर्थकों को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया.

एरिक्सन के संदेश को डेनमार्क के फुटबॉल संघ ने ट्विटर पर साझा किया कि पूरी दुनिया से आई आपकी भावुक और शानदार शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. ये मेरे और मेरे परिवार के लिए मायने रखता है. इस संदेश के साथ 29 वर्षीय एरिक्सन की एक फोटो भी थी जिसमें वो अपने हॉस्पिटल के बिस्तर से अपने ठीक होने का सबूत देते हुए अंगूठा दिखा रहे है.

उन्होंने बोला कि, मैं यहां की परिस्थितियों में ठीक हूं. उन्होंने बोला कि, मुझे अभी भी हॉस्पिटल में कुछ जांच से गुजरना है, मुझे बेहतर महसूस हो रहा है. मैं अगले मैचों में डेनमार्क के प्लेयर्स का उत्साहवर्धन करूंगा.

एरिक्सन और डेनमार्क के बाकी प्लेयर्स को शनिवार की घटना के बाद से दुनिया भर से समर्थन मिला है, जिसमें प्रतिद्वंद्वी टीमों के फैन्स भी हैं.

डेनमार्क के कोच कैस्पर हजुलमंड ने बोला कि फुटबॉल दुनिया की बड़ी सामाजिक घटना की तरह है. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बोला कि, ये एक ऐसी चीज है जो दुनिया के अधिकांश लोगों को एकजुट कर सकती है. डेनमार्क की टीम शनिवार को इस मैच को 0-1 से हारी थी. ग्रुप बी में टीम का अगला मैच बेल्जियम से होगा.

Related Articles

Back to top button